Best Coding App In Android Mobile
coding क्या है ?
Coding को प्रोग्रामिंग के रूप में भी जाना जाता है। कंप्यूटर पर हम जो कुछ भी करते हैं वो सारा काम इसी के जरिए किआ जाता है। Coding के जरिए ही कंप्यूटर को बताया जाता है कि उसे क्या करना है। यानी कंप्यूटर को जिस भाषा को समझता है उसे कोडिंग कहा जाता है। अगर आपको कोडिंग लैंग्वेज आती है तो आप बड़ी आसानी से वेबसाइट्स या ऐप बना सकते हैं। इसके अलावा भी कई सारी चीजें कोडिंग लैंग्वेज से की जा सकती हैं, जैसे Artificial intelligence और रोबोटिक्स.
कंप्यूटर में हमे कोडिंग या प्रोगरामिंग नहीं दिखती है, हमे बस सामने की चीज़े दिखाई देती हैं, कोडिंग और प्रोगरामिंग में फ्रंट एन्ड और बैक एन्ड होता है, जिससे हम कंप्यूटर और स्मार्टफोन का उपयोग कर पाते हैं.
प्रोगरामिंग की बहोत सारी लैंग्वेज होती है, कोई वेब डेवलपमेंट के लिए तो कोई एंड्राइड ऐप्प डेवलपमेंट के लिए यूज़ किआ जाता है, जिसको की हर कोई व्यक्ति बिना नॉलेज के नहीं कर सकता है. प्रोगरामिंग या कोडिंग करने के लिए आपको इसका अच्छे से नॉलेज होना चाहिए ।
कुछ कोडिंग लैंग्वेज जो ज्यादा उपगोय होती हैं.
क्या मोबाइल में coding हो सकती हैं?
Best कोडिंग ऐप्प in android मोबाइल
सीखने के लिए आपको बेसिक चीज़ों जैसे C++ कंप्यूटर प्रोगरामिंग के लिए और HTML वेब डेवलपमेंट के लिए. ऐप्प offline और online कोडिंग सीख सकते हैं
Offline कोडिंग कैसे सीखे?
ऑफलाइन कोडिंग सीखने के लिए आपको, कोई कोचिंग क्लास जहाँ पर प्रोगरामिंग सिखाई जाती है वहां जाकर, और प्रोगरामिंग की किताब से कोडिंग सीख सकते हैं, अगर आपको कोचिंग के बारे में ना पता हो तो आप आपने कोई फ्रेंड से हेल्प ले सकते हैं या google पर भी सर्च कर सकते हैं.
Online कोडिंग कैसे सीखे?
ऑनलाइन कोडिंग सीखने के लिए बहोत सारी वेबसाइट हैं, जिनसे आप कोडिंग सीख सकते हैं, आपको ऑनलाइन बहोत सारी वेबसाइट मिल जाएँगी, जिनसे आप कोडिंग सीख सकते हैं, बहोत सारी वेबसाइट हैं जो फ्री में कोडिंग और प्रोगरामिंग सिखाती हैं, और बहोत सी एसी भी हैं, जिनमे आपको पैसे देने पड़ते हैं. जैसे w3schools.com and www.tutorialspoint.com
Website for learning Coding
एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer) की काफी डिमांड होती है, इसलिए अगर बच्चों को कोडिंग सिखाई जाए तो वह इसमें करियर बना सकते हैं। आजकल जिसे भी कोडिंग आती है, उसे किसी भी सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में आसानी से जॉब मिल जाती है। अगर बच्चों को शुरु से कोडिंग सिखाएं, तो उनका एक्सपीरिएंस और ज्यादा बढ़ जाता है और वह सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में अपनी रुचि दिखाने लगते हैं। इसके अलावा, कई सरकारी नौकरियों के लिए कोडिंग की मांग की जाती है।